
बाल मित्र योजना का विशेष अभियान चलाकर छात्र छात्राओं को दी थाने से संबंधित जानकारी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – स्टेशन रोड थाना द्वारा पत्र क्रमाँक पुअ./न.पुरम./डीसीबी/480/2025 के पालन मे राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे तथा डीजीपी – आईजीपी कान्फ्रेस की अनुशंसा का पालन करने हेतु प्रदेश भर के प्रत्येक थाना क्षेत्र में बाल मित्र योजना का विशेष अभियान चलाये जाने के संबंध मे पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं निर्देशों के पालन में पिपरिया एसडीओपी मोहित यादव के मार्गदर्शन में जानकारी दी ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य सेन ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारीयों के दिशा निर्देश पर सर्वोदय विधापीठ स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को पुलिस विभाग से संबंधित जानकारी विस्तार दी गई ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक अमित भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक, पंकज नामदेव, भगवानदीन विश्वकर्मा, रेखा मुनिया, प्रधान आरक्षक रवीश बोहरे, रोहित भारती, महिला प्रधान आरक्षक रीता शाह, आरक्षक सतीश चौरे, प्रभाकर चौधरी, प्रेमशंकर शिल्पी, चन्द्रप्रकाश साहू के द्वारा स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को थाने की कार्यवाही जैसे डायल 112, गुडटच बैडटच, सीसीटीएनएस के नागरिक सेवा केन्द्र, यातायात के नियमों, गन लायसेंस, पासपोर्ट चरित्र सत्यापन, विभिन्न प्रकार की हेल्प लाईन नम्बरो के संबंध मे, महिला डेस्क के संबंध मे जानाकारी दी गई ।