
तरोनकला पंचायत की सरकारी भूमि में दबंगों का कब्जा, गौवंश बचाने हेतु अतिक्रमण हटाकर गौशाला बनाने की रखी मांग
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – जनसुनवाई के दौरान पिपरिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तरोनकला के ग्रामवासियों ने एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया । ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पंचायत तरोनकला के ग्राम तरोनकला एवं तरौनखुर्द के ग्रामवासियों ने बताया कि शासकीय भूमि पर दबंगों का अतिक्रमण कब्जा है, ग्राम पंचायत कि चरनोई भूमि शेष रखी गई है उस पर अतिक्रमण कर कृषि कार्य किये जा रहे है, नादी नाले के पास ताल पानी की भूमि भी है उस पर भी अतिक्रमण कर कृषि कार्य किये जा रहे है, भूमि खाली होने पर आवारा मवेशी को गौशाला बनाकर वहां पर रखा जा सकता है, उस चरनोई एवं ताल पानी की जगह पर ग्राम के मवेशी चरेगे जिससे गौवंश बच सकता है, भूमि खाली नहीं होने के से लोग मवेशी घर से भगा रहे है, मवेशी सड़क पर रहते है जिससे वाहन दुर्घटना भी हो रही है, ग्राम की चरनोई भूमि अतिक्रमण से मुक्त होने पर गौशाला निमार्ण कर गौवंश बचाया जा सकता है ।
अत: उपरोक्त बिंन्दुओ पर आप से सभी ग्रामवासी निवेदन करते है कि ग्राम कि चरनोई एवं तालपानी की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराने की कृपा करे ।