राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन द्वारा पिपरिया में सर्वोदय संकल्प शिविर का हुआ आयोजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ आयशा आर्केड में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का सर्वोदय संकल्प शिविर आयोजित किया गया, जिसमें राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय संयोजक एवं मध्यप्रदेश की प्रभारी श्रीमति नन्दा म्हात्रे, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त टाले, प्रदेश सचिव मोहन विश्नोई विशेष रूप से शामिल हुए ।
इस शिविर में मुख्य अतिथि श्रीमती नंदा म्हात्रे और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने संबोधित करते हुए कहा कि यह संगठन देश भर में गैर दलीय आधार पर पंचायती राज को मजबूत बनाने की दिशा में और लोगों की समस्याएं हल कराने पर काम कर रहा है, शिविर का मूल उद्देश्य लोगों की समस्याओं को जानकर गैर दलीय आधार पर उन्हें हल कराना है इसके साथ ही लोगों को पंचायती राज का महत्व बताना भी है, निकट भविष्य में नर्मदापुरम जिले में इस पंचायती राज संगठन का जिले स्तर पर शिविर आयोजित किया जाना है ।राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सदस्य निवृत्तमान पार्षद और अधिवक्ता हरीश बेमन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंचायती राज संगठन के कार्यों पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम की शुरुआत में आमंत्रित अतिथियों को उपस्थित जनों ने फूलमालाओं और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया ।
इस मौके पर पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती सीमा कटकवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सिलारी के पूर्व सरपंच श्याम बिहारी पालीवाल, पनारी के पूर्व सरपंच छोटेलाल ठाकुर, आदित्य पलिया, हेमराज पटेल, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र नागवंशी, इंटक कांग्रेस नेत्री सुधा सिलावट, नीलम पचौरी, शशि रावत, उमा दुबे, माधो सिंह रघुवंशी, देवेन्द्र तिवारी, श्रीमती गायत्री गिरी, मुकेश रघुवंशी, सुमंगल सिंह राजपूत, राघवेन्द्र राजपूत, विनोद नायक, अमित वर्मा, बनखेड़ी से एडिशन मसीह, राजकुमार कुशवाह, आशिक अली, सुनील कुशवाह, नीलेश पुरोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।