
सोहागपुर थाना पुलिस ने दो पहिया वाहन ओर बड़े वाहनों पर की चालानी कार्यवाही, 27 प्रकरणों में 9700 रुपए का जुर्माना किया वसूल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
सोहागपुर – सोहागपुर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एक्सीडेंट की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी होने से यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ लगातार 15 दिनों तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से तेज गति चलना, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, नाबालिग के द्वारा वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, शराब पीकर वाहन चलाना, ओवरलोडिंग, बिना लाइसेंस, बिना फिटनेस, बिना परमिट आदि की विशेष चेकिंग की जा रही है ।
आज सोहागपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में उक्त रूप से यातायात के नियमों का पालन न करने वालों पर 27 प्रकरणों में 9700-/ रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है, यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।
हर आमजन यातायात के नियमों का पालन करें ऐसी अपील है जिससे आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके यातायात जागरूकता के कार्यक्रम भी थाना क्षेत्र में आयोजित कराए जाएंगे ।