
ग्राम पंचायत खापरखेड़ा के युवा सरपंच ओर ग्रामीणों ने शांतिधाम में किया पौधारोपण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – पिपरिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खापरखेड़ा के शांतिधाम में सौंदर्यीकरण एवं पौधारोपण कार्य युवा सरपंच सुलभ गोदानी एवं ग्रामीणों के द्वारा ग्राम के शांतिधाम में पीपल, बड़, कदम, कोनोकार्पस, बादाम, नीम के साथ 200 से अधिक पौधे लगाये गए, यह तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें ग्रामवासीयों ने इस कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज की ।
इस दौरान ग्राम पंचायत खापरखेड़ा के युवा सरपंच सुलभ गोदानी, पंचायत सचिव प्रदीप पांडेय, उपसरपंच इबादत अली के साथ ग्रामीण महेन्द्र विश्वकर्मा, राजू यादव, किशन कहार, मुकेश सोनी, केशव कहार, मुकेश बाथरे, नरेंद्र वाल्मीक, लखन अहिरवार सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।