
दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास द्वारा डोल ग्यारस पर डोलो का किया पूजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास द्वारा मां जगत जननी के दरबार में जितने भी डोल हाजिरी लगाने आए उन सभी डोलो का आरती एवं पूजन पूर्व जिला सतर्कता सदस्य अरविंद राय, शंकर आशीर्वाल, शरद द्विवेदी, सुमित पटेल, अंकित चौरसिया ने किया एवं पंडित सीताराम दुबे, पंडित शुभम दुबे, पंडित राज मिश्रा द्वारा विधि विधान से पूजन कराई गई ।
पूर्व जिला सतर्कता सदस्य अरविंद राय अरविंद राय ने बताया कि बड़े ही सौभाग्य की बात है की मां जगत जननी के दरबार से हमको सभी डोलो की पूजन एवं आरती करने का सौभाग्य मिला और हमारे द्वारा पूजन कई वर्षों से करते आ रहे हैं ।