कोरोना काल के मसीहा डॉ अमित चौकसे को आखिर क्यों बनाया जा रहा है निशाना
( राजकुमार दुबे जिला ब्यूरो चीफ नरसिंहपुर )
नरसिंहपुर _ कोरोना काल में जिस डॉक्टर ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की जान बचाने में जी तोड़ मेहनत की मसीहा बनकर सामने खड़े हुए आज उस डॉक्टर को आखिर क्यों निशाना बनाया जा रहा है शुभारंभ में रजिस्ट्रेशन को लेकर निशाना बनाया गया अब रजिस्टर्ड रजिस्ट्रेशन भी हो गया फिर भी तलवार की नोक चौकसे हॉस्पिटल पर बीमारी से ग्रस्त लोगों को दर-दर भटकते हुए देखा है 24 घंटे इलाज की सुविधा नहीं मिल पाने से और जहाँ सुविधा मिली वहाँ उचित इलाज न मिल पाने से कई बार अप्रिय घटना भी घटित हो चुकी, आज सबसे बड़ी विडंबना है इलाज की किसी भी नामी अस्पताल में ले जाकर भी यदि उचित इलाज नहीं मिल पाता उसका खामियाजा उसी परिवार को भुगतना पड़ता है, चौकसे हॉस्पिटल से मरीजों का स्वस्थ और संतुष्ट होकर जाना ही इस बात का सबूत है ।
शांत स्वभाव की स्वच्छ छवि वाले डॉक्टर अमित चौकसे पर आज आरोपों पर आरोप लगाऐ जा रहे हैं यदि जिला सीएमएचओ जिले में अपनी टीम लेकर निकले तो ऐसे बहुत से डॉक्टर मिल जाएंगे जो आज भी बिना किसी डिग्री बिना किसी रजिस्ट्रेशन के अपनी क्लीनिक दुकान संचालित मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं ।