
नरसिंहपुर पुलिस की शराब माफिया पर बड़ी कार्यवाही आरोपी धनराज निवासी थाना कोतवाली तेंदूखेड़ा से फरार
मध्यप्रदेश भोपाल विशेष संवाददाता राजकुमार दुबे नरसिंहपुर
देशी मशाला एवं अग्रेजी शराब की कुल 29 पेटी शराब कुल 262.92 बल्क लीटर शराब कीमती करीबन 180000/ रुपये जप्त।
थाना तेन्दूखेडा एवं करेली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही जिले में अवैध गतिविधियों एवं संगठित अपराधों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, अवैध कारोबार करने वालों एवं गुंडे-बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा विशेष कार्ययोजना तैयार की गयी है। जसके तहत जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्यवाहियाँ की जा रही हैं ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे और असामाजिक तत्वों पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
थाना तेन्दूखेडा एवं करेली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही :
• दिनांक 31.08.2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में तत्काल कार्यवाही की गई।
• दोनों संबंधित थानों की पुलिस टीमों द्वारा संयुक्त रूप से एक रणनीतिक योजना बनाकर प्रभावी एवं कारगर नाकेबंदी की गई। साथ ही संभावित मार्गों पर निगरानी बढ़ाई गई और संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की गई।
नाकेबंदी के दौरान पुलिस को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है:
• जप्त अवैध शराब की मात्रा: देशी मशाला एवं अग्रेजी शराब की कुल 29 पेटी शराब कुल 262.92 बल्क लीटर शराब कीमती करीबन 180000/ रुपये
• जप्त तस्करी में प्रयुक्त वाहन: एक हुण्डई कंपनी की आई-10 कार क्रमांक एमपी 20 जेड क्यू 1522
• गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या व विवरण: डेलन मल्लाह निवासी रामपिपरिया, थाना कोतवाली, जिला नरसिंहपुर
• फरार आरोपी: धनराज लोधी एवं एक अन्य निवासी समनापुर (चिनकी), थाना कोतवाली, जिला नरसिंहपुर
उक्त दोनों फरार आरोपियों की पतासाजी एवं गिफ्तारी हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है, जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
• संबंधित धाराएं: धारा 34(2), 42 आबकारी अधिनियम पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया
कार्यवाही में सराहनीय भूमिका:* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तेंदूखेडा, निरीक्षक सौरभ पटेल, उनि श्रीराम रघुवंशी, उनि अनिल तिवारी, प्रआरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक सतेन्द्र बेन, कर्मवीर, लखन लाल, हेमन्त लोधी, संजय ठाकुर एवं थाना करेली से उनि अभिषेक जैन, उनि विजय धुर्वे, उनि रोहित पटेल, प्रआरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, राजेश नंदा, राजेश बागरी, सैनिक सुनील शर्मा एवं थाना यातायात से प्रआरक्षक पप्पू ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना द्वारा थाना सांईखेडा एवं गाडरवारा पुलिस टीम के इस प्रभावी कार्य हेतु प्रशंसा की गई है।