
तहसील पिपरिया सर्वेयर महासंघ की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन बृजमोहन पटेल बने अध्यक्ष वही जगन रघुवंशी बने उपाध्यक्ष
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – नई गल्ला मंडी में तहसील पिपरिया सर्व महासंघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया इस अवसर पर सर्वेयर भाइयों की सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारी का चयन किया गया ।
जिसमें अध्यक्ष पद पर बृजमोहन पटेल सिवनी, उपाध्यक्ष जगन रघुवंशी मड़काढाना, सचिव हरिओम कुशवाहा हथवास, कोषाध्यक्ष आशीष रघुवंशी उमरिया, मीडिया प्रभारी विनीत मेहरा पनारी, वरिष्ठ सलाहकार हेमंत ठाकुर जमाडा को नियुक्त किया गया ।
नवनियुक्त पदाधिकारी को संघ के सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा हमें विश्वास है कि यह नई कार्यकारिणी सर्वेयरों के हितों की रक्षा और संगठन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।