
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 120वीं जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस का होगा आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – युवा कल्याण विभाग पिपरिया के समन्वयक प्रीतम सिंह पूर्वीया ने बताया कि 29 से 31 अगस्त तक “एक घंटा खेल के मैदान में” अभियान अंतर्गत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की 120 वीं जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग पिपरिया द्वारा खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु आप सादर आमंत्रित हैं ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 29 अगस्त 2025 को संदीपनी ( आरएनए ) स्कूल खेल मैदान पर सुबह 7.30 बजे किया जायेगा, शुभारंभ में राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान, रस्साकसी एवं फुटबॉल मैच का आयोजन किया जाएगा ।