
पचमढ़ी में दिल दहलाने वाली घटना आई सामने, दीवार गिरने से मलबे में दबा परिवार और 17 दिन का मासूम
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पचमढ़ी – लगातार हो रही बारिश ने पचमढ़ी में मुसीबत बढ़ा दी है ताजा हादसा नर्मदापुरम टोला इलाके से सामने आया है, जहाँ एक मकान की दीवार गिर गई इस हादसे में महज़ 17 दिन का मासूम और उसका परिवार मलबे में दब गया लेकिन गनीमत रही कि वक्त रहते सभी को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया ।
सुबह-सुबह पूरा परिवार घर में आराम से सो रहा था तभी अचानक करीब 5 बजे मकान की दीवार भर भराकर गिर पड़ी दीवार गिरने के साथ ही परिवार और 17 दिन का बच्चा मलबे तले दब गया दीवार गिरने की आवाज़ सुनकर पड़ोसी तुरंत दौड़े और सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बचाव कार्य किया उनकी मदद से इस बड़े हादसे को टाला जा सका ।
हादसे में परिवार को मामूली चोटें आई हैं, डॉक्टरों ने भी जांच के बाद बच्चों समेत सभी को सुरक्षित बताया है ।
लेकिन लगातार हो रही बारिश से इलाके में कई पुराने और कच्चे मकान जर्जर हालत में पहुच चुके हैं जिससे लोगों में भय और चिंता का माहौल है, फिलहाल परिवार पूरी तरह सुरक्षित है ।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बारिश के इस मौसम में जर्जर मकानों में रहना कितना खतरनाक साबित हो सकता है, इसको लेकर प्रशासन को सजग रहना चाहिए कि इस कारण कोई जनहानि ना हो जाए ।