
पिपरिया के समीप मां बेटी की मिली लाश, पति बोला मानसिक रूप से बीमार थी पत्नी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – रविवार सुबह स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित आदिवासी अंचल ग्राम झिरिया में एक सनसनी खबर ने शहर में हलचल मचा दी सूचना के अनुसार इस क्षेत्र में एक मां और बच्ची की मौत पानी में डूबने से हो गई है ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य सेन से मिली जानकारी के अनुसार झिरिया निवासी रमेश पिता बालाराम ठाकुर ने थाने में सूचना दी कि इसकी पत्नी एवं बच्ची सुबह से लापता थे आसपास काफी ढूंढने से पता चला कि यह पास के ही नाले में डूबे हुए है घटना की जानकारी लगते ही तुरंत थाना टीम में प्रधान आरक्षक साजिद अली मौका स्थल पहुंच परिजनों की उपस्थिति में दोनों शव को पानी से बाहर निकाला जिन्हें पंचनामा बनाकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया, प्रथम दृष्टया मामला पानी में डूबने से मौत होना पाया गया है मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।
वही मृतक के पति के अनुसार इसकी पत्नी दो दिनों से अचानक रो रही थी घटना की रात भी चीख चीख कर रो रही थी पूछने पर कुछ जवाब नहीं दिया एवं परिजनों से साथ खाना खाकर सो गए सुबह करीबन 5 बजे देखा कि इनके दोनों बच्चे पास में सो रहे थे मगर पत्नी एवं बच्ची नहीं दिखे जिन्हें काफी ढूंढा गया पता कुछ घंटे बाद पता चला कि यह दोनों पानी में डूबे हुए है जिसकी जानकारी थाना पुलिस को दी थी ।