
2 माह से फरार 5000 रूपये का इनामी दुराचारी आरोपी माखननगर पुलिस थाने की गिरफ्त में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम के निर्देशन पर तथा अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर के मार्गदर्शन मे महिला सम्बन्धी अपराधो मे जिले भर में लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम मे जिले के माखननगर पुलिस थाने के अप.क्र.411/2025 धारा 351 (3), 64 (2) M BNS, 3(1)(W)I, 3(2)VA SC/ST ACT के फरार आरोपी नरेन्द्र कहार पिता गेन्दालाल कहार उम्र 26 साल निवासी कहार मोहल्ला माखननगर का जो घटना दिनाँक 28/06/2025 से ही फरार चल रहा था जिसकी तलाश करने पर कोई पता नही चल रहा था, उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु नर्मदापुरम पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रूपये के नगद इनाम की घोषणा की गई थी ।
तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर गठित टीम द्वारा दिनाँक 22/08/2025 को आरोपी नरेन्द्र कहार पिता गेन्दालाल’ कहार उम्र 26 साल निवासी कहार मोहल्ला माखननगर की तलाश सारंगपुर, राजगढ मे भी की गई थी जो नही मिला, मोबाईल लोकेशन के आधार पर तलाश करते हुए आरोपी को रायसेन रोड गोविन्दपुरा भोपाल से अभिरक्षा मे लेकर दिनाँक 23/08/2025 को कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट बनने पर जिला जेल नर्मदापुरम दाखिल किया गया ।
इस कार्यवाही में माखननगर थाना प्रभारी निरीक्षक मदनलाल पवार, उपनिरीक्षक कमलेश ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक गोपाल पाल, प्रकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक अजय रघुवंशी, आरक्षक रविन्द्र उईके, सायबर सेल आरक्षक संदीप यदुवंशी, दीपेश, प्रायवेट वाहन चालक सौरभ बंसल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।