
पिपरिया में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विभिन्न स्थानों पर हुए कार्यक्रम आयोजित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ आज हमारा देश 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है जिसकी तैयारियां देशवासियों ने पूर्व से ही प्रारंभ कर दी थी 15 अगस्त की सुबह से ही शहर के विभिन्न स्कूलों शासकीय कार्यालयों एवं मुख्य चौराहे पर विजय ध्वज फहराकर मनाया गया राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान के साथ सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी ।
पिपरिया में राष्ट्रीय पर्व का आयोजन संदीपनी स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें सांसद दर्शन सिंह चौधरी, क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, जनपद अध्यक्ष सुश्री संध्या सिंगारे, मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, पुलिस विभाग, शासकीय विभाग सहित काफी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं ने एक कार्यक्रम में पहुंच कार्यक्रम का उत्साह वर्धन किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं गीत से साथ की गई इसके बाद सलामी दी गई विभिन्न कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत, परेड, सांस्कृतिक नृत्य, योगा एवं भाषण दिया गया ।