
समाजसेवियों ने पिपरिया उपजेल में बंद कैदियों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – जेल में बहनों ने कैदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधी एवं मुंह मीठा कराया, संचार संस्था के ज्ञानी जी, ईश्वर सिंह राठौड़ एवं जेलर मनीष पवार ने गीतों के माध्यम से समा बांध दिया, जेल में कैदी कहने लगे आज हमको आपके यहां आने से घर जैसा माहौल लग रहा है ।
कार्यक्रम को पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय ने संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानी जी और उनकी पूरी टीम इस प्रकार के भलाई के काम कर रहे हैं और कैदी भाइयों के लिए कहा कि जेल के बाहर आने पर अच्छे कार्य करें ऐसी कोई नौबत ही ना आने पाए की आपको जेल जाना पड़े उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी, उन्होंने जेलर मनीष पवार के लिए कहा की हमारे जेलर बहुत ही सरल स्वभाव के धनी है उनकी कार्यप्रणाली बहुत बढ़िया है, कार्यक्रम को ज्ञानी जी, ईश्वर सिंह राठौड़, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव एवं जेलर मनीष पवार ने भी संबोधित किया सभी कैदी बहुत खुश नजर आए ।
इस अवसर पर पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, उपजेल के जेलर मनीष पवार, संचार संस्था के प्रमुख मनजिंदर सिंह ज्ञानी जी, ईश्वर सिंह राठौर, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्रीमती नेहा पालीवाल, रुचि राय, नमिता श्रीवास, पप्पू राजपूत, मुकेश पटेल, मनोहर पटेल उपस्थित रहे ।