मोटरसाइकिल से अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विशेष संवादाता राजेंद्र पटेल

 

नर्मदापुरम । जिला पुलिस अधिकारी के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान जगह जगह दबिश जी जाकर कार्रवाई की जा रही है इसी कड़ी में बबाई पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते दो लोगों पकड़ा है ।

बबाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13/08/25 को गस्त के दौरान मुखबीर सूचना पर रहना स्टाफ सुनील कुशवाहा एवं प्रदीप शिवहरे को मौका स्थल रवाना किया गया ।

बताए गए निशानदेही के अनुसार रास्ते में दो व्यक्ति मोटर साईकल पर आते मिले इनके पास जूट का बड़ा सा बोरा रखा था जिसे पीछे वाला व्यक्ति पकड़ कर बैठा था। मुखबीर सूचना की तस्दीक करते हुये उक्त मौका स्थल की वीडियो ग्राफी भी की गई मोटरसाईकल चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम विशाल सिंह पिता रोशन सिंह उम्र 36 साल निवासी ग्राम सेमरी हरचंद थाना सोहागपुर तथा बीच में जूट का बोरा पकड़े बैठे वाले ने अपना नाम करन पिता लक्ष्मन टेकाम उम्र 23 साल निवासी ग्राम उराड़ी थाना सिवनी मालवा हाल निवासी ग्राम सेमरी हरचंद थाना सोहागपुर का रहना बताया दोनो व्यक्तियों से बीच मे रखे बोरे के बारे में पूछने पर उसमे देशी महुआ हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब उरदौन तरफ से बेचने की गरज से ले जाना बताया एवं शराब के संबंध मे अपने पास कोई वैध लाईसेंस नहीं होना बताया। उक्त दोनो व्यक्तियों के पास शराब संबंधी कोई लाईसेसं नहीं होने से एवं आबकारी एक्ट का उल्लंघन करने संबंधित कार्रवाई की गई है। मौके पर उपस्थित साक्षीगण सुनील पिता भागचन्द कुशवाह उम्र 28 साल निवासी ग्रम चौराहेट, प्रदीप पिता रतिपाम शिवहरे उम्र 31 साल निवासी ग्राम सेमरी ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस थाने पहुंचाया।

उक्त कार्यवाही में बाबई थाना निरीक्षक मदनलाल पवार उप निरीक्षक राजेंद्र राजपूत, सहायक उप निरीक्षक दिनेश पाल ,सहायक उप निरीक्षक प्रकाश सिंह राजपूत,आरक्षक राकेश मेहरा,अनिल तुमराम अर्जुन विश्वकर्मा की महत्वपूर्व भूमिका रही है

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129