
ग्राम पुनौर में पुलिस ने दो जगहों से जुआ खेलते 10 जुआडियों को ताश के पत्तों नगद रकम के साथ धर दबोचा
मंगलवारा पुलिस थाने के उप निरीक्षक प्रवीण कुमार मालवीय ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरुवार के दिन एक पुलिस टीम गठित कर ग्राम पुनौर में दविश दी गई तो पाया कि अलग अलग स्थानों पर यह आरोपी रुपयों की जीत हार के दाव पर दाव लगा रहे थे इनके पास से ताश के 52 पत्ते एवं नकदी रुपए प्राप्त किए गए।
इनको 3:15 बजे के लगभग पकड़ने गई पुलिस के मामले में यह ग्राम में बैठ रुपयों की जीत हार का दाव लगा रहे जुआड़ियों के पास से 2150 रुपय नगद जप्त किये गए हैं पकड़े गए आरोपियों में 1 कमलेश2 दर्शन कहार 3 रमेश ठाकुर 4 प्रेम नारायण 5 हक्कू मेहरा को पकड़ मंगलवारा पुलिस थाने लाया गया यह सभी आरोपी पुनौर के रहने वाले हैं इनके खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।
वही पुनौर ग्राम के दूसरे जुए के मामले में मंगलवारा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के आधार पर ग्राम पुनौर में ही शाम के समय जुआ खेल रहे 5 आरोपियों को 52 ताश के पत्तों एवं 2330 रुपए इनके पास से बरामद किये गए हैं इनके खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
पकड़े गए आरोपी इस प्रकार हैं जो कि सभी इसी ग्राम के निवासी है-
1 दीपक राय 2 यशवंत रघुवंशी 3 राकेश रघुवंशी 4हल्के ठाकुर 5 रमेश ठाकुर ।