
सांसद दर्शनसिंह चौधरी ने सासंद कार्यालय में रक्षाबंधन पर्व मनाया, किया पौधारोपण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ सांसद कार्यालय पिपरिया में नर्मदापुरम – नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शनसिंह चौधरी ने कार्यालय में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया कई संख्या में बहनों ने सांसद चौधरी को भाई मानकर कलाइयों पर राखी बांधी, भारी संख्या में हजारों की संख्या में बहने उपस्थित होकर सांसद ने सभी बहनों को एक-एक साड़ी भेंट की अत्यधिक संख्या में बहनों को देखते हुए वह भाव विभोर हो गए, तत्पश्चात जनपद सदस्य नरसिंह रावत एवं ग्राम हथवास से सरपंच श्रीमती प्रभा कोरी द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान वहा पर 140 पौधों का पौधारोपण किया गया, पौधारोपण के पहले मा सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम को सांसद दर्शनसिंह ने संबोधित कर पौधारोपण किया ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष संपत मूंदड़ा, पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, जनपद सदस्य नरसिंह रावत, बलराम सिंह बेस, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी, सरपंच प्रभा कोरी, मार्शल बमोरिया, प्रशांत पाठक, ललिता पुविऀया, जनपद अध्यक्ष सुश्री संध्या सिंगारे, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता पटेल, पार्षद श्रीमती कौशल्या ठाकुर, रामजी राय, जगदीश अग्रवाल, जितेंद्र साहू, पुरुषोत्तम पटेल चांदोंन के साथ भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय सदस्य नीतिराज पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया ।