
शासकीय महाविद्यालय डोलरिया द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत निकाली रैली
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शासकीय महाविद्यालय डोलरिया द्वारा हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकाली गई, जिसकी शुरुआत महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ .मोहरसिंह हिंडोलिया, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शैलेंद्र कुमार मालविया (कीड़ा अधिकारी ) अतिथि विद्वान के द्वारा की गई ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं स्टाफ से डॉ विनोद राय (एन.एसए.स) प्रभारी, डॉ.बन्दना नामदेव पुस्तकालय प्रभारी, कुलदीप भदोरिया सहा. प्राध्यापक (अतिथि विद्वान), डॉ.पंकज साहू रेड रिबन प्रभारी, श्रीमती प्रेमलता पाटिल सहा. प्राध्यापक, अनिल रजक, गौरव वर्मा अतिथि विद्वान, राकेश राजपूत, साधना, कविता, शिवांशु अखिलेष मेहरा सभी के द्वारा डोलरिया ग्राम में रैली निकाली गई हर-घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान का प्रचार प्रसार किया ।