
मंगलवारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दहेज को लेकर नवविवाहिता की हत्या के आरोपीयों को किया गिरफ्तार
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे महिला संबंधी अपराध के फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों एवं पिपरिया एसडीओपी मोहित यादव के दिशा निर्देशन पर मंगलवारा थाना पुलिस द्वारा फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी की जा रही है ।
मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 12/3/2025 को शशि कुमरे निवासी अरेरा कालोनी भोपाल ने अपने पति नीरज नवरेती, ससुर अजय नवरेती, सास ज्योति नवरेती, ननंद अकिंता उर्फ रानी एवं स्वेती नवरेती के द्वारा प्रताडना एवं दहेज की माँग से तंग आकर बस स्टैण्ड पिपरिया मे जहर खा लिया था जिसे गंभीर अवस्था में पिपरिया अस्पताल लेकर गये जहां से शशि कुमरे को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया था फिर गंभीर स्थिति देख इलाज हेतु नोवल अस्पताल भोपाल लेकर गया जहा पर इलाज के दौरान दिनांक 14.03.2025 को शशि कुमरे की मृत्यु की हो गई थी ।
मर्ग डायरी प्राप्त होने पर मृतिका नवविवाहिता होने से एसडीओपी पिपरिया मोहित यादव द्वारा जाँच की जाकर मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतिका के मरणासन्ना कथन एवं जाँच मे आये तथ्यो के आधार पर आरोपी पति नीरज नवरेती, ससुर अजय नवरेती, सास ज्योति नवरेती, ननंद अकिंता उर्फ रानी एवं स्वेती नवरेती के विरुद्ध अपराध क्रं. 133/2025 धारा 80, 85, 3 (5) बीएएनएस 3/4 दहेज एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया था, विवेचना के दौरान आरोपी पति नीरज नवरेती, ननंद स्वेती नवरेती को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, आरोपी ससुर अजय नवरेती, सास ज्योति नवरेती कायमी दिनांक से लगातार फरार चल रहे थे जो बार बार अपने रहने का स्थान बदल रहे थे, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु 3000 /- रुपए का ईनाम घोषित किया गया था । करीब 5 महीने बाद आरोपी ससुर अजय नवरेती, सास ज्योति नवरेती को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।
इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका एसडीओपी मोहित कुमार यादव, मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, मोनिका सिंह, प्रधान आरक्षक अरुण सिंह जुदेव, आरक्षक बलवीर, मोहसीन खान, अमर सिंह की रही ।