
स्वदेशी, सुरक्षा एव स्वावलंबन अभियान, पिपरिया में विदेशी कंपनिया भारत छोड़ो का शंखनाद, चाईनीज एवं विदेशी वस्तुओं की जली होली
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी, सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अंर्तगत पूरे देश भर मे अगस्त क्रांति दिवस के रुप मे “विदेशी कंपनिया भारत छोड़ो” कार्यक्रम में विदेशी/चाइनीज वस्तुओं की होली जलाई गई एवं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया एवं पत्रक का वितरण किया ।
तत्पश्चात शपथ दिलाई गई की स्वदेशी वस्तुओं का क्रय विक्रय करेंगे ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच के केशव डुबोलिया, हेमंत रावत प्रांतीय संगठन मंत्री, संपत मूंदड़ा, पूर्व जिला सतर्कता सदस्य अरविंद राय, गुलाब बेंकर, हितेश राजोरिया, पार्षद अभिषेक दुबे, नरेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, कैलाश विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, गिरधर मल्ल, हर्षित पटवा, सहित व्यापारी बंधु एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।