
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोपाल में सम्मानित हुईं आराधना मालवी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंकुर खेल मैदान भोपाल में नाईपर शिक्षा समिति भोपाल द्वारा समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही महिलाओं को शक्ति सम्मान से नवाजा , कार्यक्रम में सुषमा महिला जनकल्याण समिति आमला की अध्यक्षा सुश्री आराधना मालवी को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मंत्री पीसी शर्मा, गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर, कलेक्टर भोपाल तरुण पिथोड़े, सीमा सिंह, सईद साजिद अली राजीव गांधी कालेज, के एम झा , शलभ गार्गव उपस्थित थे।