
युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने सादगी के साथ मनाया अपना जन्मदिन, विद्यार्थियों को भेंट की स्मार्ट टीवी ओर सेटअप बॉक्स
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – युवा मोर्चा के नर्मदापुरम जिला महामंत्री गुलाब सिंह बैंकर ने जन्मदिन के उपलक्ष पर नर्मदा अंचल अनुसूचित जनजाति सेवा न्यास ग्राम मटकुली पहुंच विद्यार्थियों को स्मार्ट टीवी और सेटअप बॉक्स भेंट कर पौधारोपण किया ।
वृक्षारोपण और विद्यार्थियों को स्मार्ट टीवी सेट टॉप बॉक्स भेंट करने से यह आयोजन और भी विशेष हो गया यह पहल विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगी और पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी ।
इस अवसर पर राकेश पालीवाल, सुरेंद्र रघुवंशी, खूबचंद रघुवंशी, भाजपा ग्रामीण बनखेड़ी मंडल मंडल अध्यक्ष छोटे साहब पटेल, पंचम सिंह बैंकर, संजू राय, भगवानदास साहू, ललित साहू, पंचम बैंकर, प्रीतम सिंह पूर्वीया, सुजीत रघुवंशी, दुर्गेश गोस्वामी, नीलेश पटेल, चंद्रेश रघुवंशी, देवेंद्र पटेल, हितेंद्र बैंकर, विनीत मैहरा, राहुल रघुवंशी, नितेश साहू सहित अन्य साथी एवं छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।