
सड़क सुरक्षा हेतु थाना स्तर पर होंगे नोडल अधिकारी करेंगे दुर्घटना कमी हेतु गंभीर पहल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यवाही जैसे जागरूकता, प्रवर्तन, सुधार और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात पुलिस द्वारा ही कार्यवाही की जाती रही है किंतु सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में रोकथाम और दुर्घटनाओं में मृत्यु दर कम करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा नई पहल करते हुए थाना स्तर पर इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो अपने थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यवाही करेंगे, उल्लेखनीय है कि जिला नर्मदापुरम में वर्ष 25 में जून तक वर्ष 24 की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 13 प्रतिशत वृद्धि हुई है इसके अपेक्षा में मृतकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है ।
सड़क सुरक्षा की गंभीरता को देखते हुए सर्व प्रथम पुलिस अधीक्षक ने थानावार, सड़क वार, क्षेत्रवार और दुर्घटना समय के अनुसार दुर्घटनाओं की समीक्षा की एवं वृहत स्तर पर कार्यवाही की आवश्यकता को देखते हुए इस में विस्तार देने की दृष्टि से प्रत्येक थाने में नोडल अधिकारी की नियुक्ति की सार्थक पहल की गई है, प्रत्येक थाने के नोडल अधिकारी को दुर्घटनाओं की रोकथाम, सड़क सुधार, आवारा मवेशियों को हटवाने, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और प्रवर्तन संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रत्येक दुर्घटना की स्थिति को समझना, कारणों की जानकारी होना और इस के कारणों के संबंध में निदान की पहल करना आवश्यक है, जमीनी स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक घटना के विभिन्न पहलुओं से अवगत होने से इस संबंध में कारगर पहल हो सकेगी ।