
पिपरिया न्यायालय का अहम फैसला पोस्को एक्ट मामले में आरोपी को 20 वर्ष का सजा, BNS धारा की पहली सजा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – मंगलवार को श्रीमती अर्चना रघुवंशी की न्यायालय ने एक फैसला सुनाते हुए नाबालिग के अपहरण एवं बलात्कार मामले में आरोपी को 20 वर्ष का स सश्रम कारावास की सजा सुनाई है ।
मामले में जानकारी देते हुए सहायक जिला अभियोजन चौधरी विक्रम सिंह ने बताया कि 1 वर्ष पूर्व पिपरिया से समीप रहने वाली नाबालिक लड़की जो कि दिनांक 15/07/2024 बीमार होने पर महेश्वरी क्लिनिक इलाज कराने गई हुई थी घर वापस नहीं लौटी जिसकी शिकायत परिजनों ने मंगलवारा थाना क्षेत्र के सांडिया चौकी में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट पर मामला कायम कर नाबालिक की तलाश शुरू की गई जिसमें नाबालिक बालिका को 15 दिन बाद कड़ी मेहनत के बाद दस्तयाब कर लिया गया पूछताछ के दौरान नाबालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसमें पिपरिया से संदीप चौधरी नामक युवक द्वारा नाबालिक को पिपरिया से मानवाड एवं शिर्डी ले जाना बताया गया साथ ही इसके साथ शारीरिक शोषण की भी बात कही गई आयोजन द्वारा न्यायालय में 18 साक्षियों को पेश किया गया एवं DNA रिपोर्ट में भी आरोपी द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि की गई न्यायालय ने सभी साक्षियों के बयान एवं सबूतों पर आरोपी को पास्को एक्ट में दोषी करार दिया एवं 20 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई ।
उक्त मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन चौधरी विक्रम सिंह एवं निधि शर्मा ने की ।
साथ ही उक्त मामले में न्यायालय में चालान पेश होने पूर्व विवेचना की कार्यवाही पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहित यादव के मार्गदर्शन एवं मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में सांडिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक किशन उइके, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शिल्पी, आरक्षक अजय सिंह चौहान एवं प्रेम शिल्पी द्वारा की गई ।