
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतूल द्वारा जे.एच कॉलेज में कोरोना वायरस के विषय मे नमस्कार अभियान चलाया
बैतूल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतूल द्वारा जे.एच कॉलेज में कोरोना वायरस के विषय मे नमस्कार अभियान चलाया गया जिला जनजाति प्रमुख देवेन्द्र धुर्वे ने बताया कि अभी देश विदेश मे जो वर्तमान स्थिति में कोरोना वायरस जैसा वायरस संक्रमित होरा है ऐसे में अपने भारत की राजधानी दिल्ली में भी विदेश से वापस लौटे लोगो मे भी इस कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए है ऐसे में यहाँ वायरस हमारे तक न पहुचे इससे हमें सावधानी बरतनी होगी यह वायरस हाथ मिलाने या फिर नॉन वेज खाने से फेल रहा है इस वायरस को ना फैलने ओर सभी को इस वायरस से बचने की जानकारी देते हुए नमस्कार अभियान चलाया गया इसी बीच नगर मीडिया प्रमुख रूपेश पवार ,नगर छात्रावास प्रमुख पराग यादव ,मानिक कुमरे , दिवेश बारसे,विजय प्रधान आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे