इछावर पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी का 26 लाख का मशरूका नगदी की जब्त

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

सीहोर _ इछावर थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है इनसे 26 लाख रुपए से अधिक का मशरूका एवं नगद जब्त करने में सफलता हासिल की है ।

 

इछावर थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज वाडेकर ने बताया कि शहर में लगातार हो रही चोरी पर जिला अधिकारियों के आदेश पर विशेष टीम का गठन किया गया एवं जगह जगह सीसीटीवी फुटेज एवं आमजन से आरोपियों के विषय में पूछताछ की गई एवं पहचान की गई जिसमे तीन आरोपी नीरज उर्फ ललवा वर्मा पांगरा इछावर,अंकुर वर्मा निवासी लौटनबड़, गोलू उर्फ अभिषेक वर्मा निवासी खेड़ीपुरा इछावर को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने यह सामान इछावर के पीयूष उर्फ गब्बर सोनी निवासी होली टेकरा एवं सुमित सोनी को बेचना बताया जिन्हें भी आरोपी बनाया गया है । 

 

 

 

 

आपको बता दे पुलिस ने 3 मुख्य आरोपी सहित कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए है जिनसे 24 लाख का मशरूका बरामद चोरी में प्रयुक्त दो मोटर साइकल कीमत 2,00000/-रूपये एवं घटना प्रयुक्त औजार जप्त किए, कुल मशरूका 26,05000/- रूपये जब्त किए है ।

 

 

 

 

पुलिस के अनुसार थाना इछावर क्षेत्र में दिनांक 02.06.25 से 01.08.25 के मध्य कुल 7 नकबजनी की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें अज्ञात आरोपियों द्वारा रात्रि में घरों के ताले तोड कर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी की गई ।

 

पुलिस ने फरियादी पर्वत सिंह प्रजापति की शिकायत पर दिनांक 02.06.25 , अपराध क्रमांक 167/25, मशरूका जेवरात व नगदी चोरी का मामला, फरियादी इंदर सिंह ठाकुर की शिकायत पर दिनांक 03.06.25, अपराध क्रमांक 170/25 , मशरूका जेवरात व नगदी, फरियादी सलोनी वर्मा की शिकायत पर घटना दिनांक 09.06.25, अपराध क्रमांक 183/25, फरियादी गजराज सिंह की शिकायत घटना दिनांक 12.06.25, अपराध क्रमांक 187/25, फरियादी जितेन्द्र पवार घटना दिनांक 04.07.25, अपराध क्रमांक 215/25, फरियादी ऋषिकांत अग्रवाल, घटना दिनांक 30.07.25, अपराध क्रमांक 237/25, फरियादी अनार सिंह, घटना दिनांक 26.07.25, अपराध क्रमांक 241/25, चोरी का भी खुलासा किया है आरोपियों से लगभग 12 तोला सोना, चांदी लगभग 2.50 किलोग्राम, नगदी 9,05,000 /- कुल मशरूका 24,05,000/- रूपये घटना में प्रयुक्त वाहन 2 मोटर साइकिल कीमती 200000/-रूपये हथौड़ा, लोहे की टामी भी जब्त की गई है ।

 

उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज वाडेकर, उपनिरीक्षक मेहताप वासगे, सहायक उपनिरीक्षक खुशीलाल, प्रधान आरक्षक राजेश तिवारी, विक्रम सिंह रघुवंशी, अमित चौहान, ओमप्रकाश वर्मा, अनूप विश्वकर्मा, चन्द्रकिशोर टिकारे, कपिल मेवाडा, बालू सिंह, महेन्द्र सैनिक, विक्रम सिंह एवं साइबर सेल शाखा सीहोर की रही ।

 

जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा पुलिस टीम को उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129