
किसानों की समस्या को लेकर भाजपा नेताओं ने ली सुध पहुंचे इशिता वेयर हाऊस
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – किसानो की मूंग तुलाई संबंधित समस्या के चलते मैं सहकारिता समिति रामपुर के अंतर्गत इशिता वेयरहाउस राईखेडी पहुंच भाजपा नेताओं से सुनी किसानों की समस्या ।
किसानों की सूचना पर भाजपा जिला महामंत्री युवा मोर्चा गुलाब सिंह बैंकर, भाजपा नगर मंडल महामंत्री सुजीत रघुवंशी, आनंद पटेल, मन्नू ठाकुर, राहुल पटेल पहुंचे वेअर हाउसिंग के अधिकारी एवं शासन-प्रशासन के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
भाजपा के युवा नेता गुलाब बैंकर ने बताया कि केंद्र पर किसानो द्वारा जितनी भी समस्या बताई गई उन्हें अधिकारियों के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया गया साथ ही किसान भाइयों की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया की जिन किसानो की स्लॉट का समय निकला जा रहा है उनकी तुलाई पहली प्राथमिकता से हो जिससे किसी भी किसान का नुकसान ना होने पायें ।
किसानों ने बताया कि सभी किसानों के मूंग में पंखा लगाया जा रहा था उसको बंद कराया साथ ही बोला गया कि किसानों का अनावश्यक परेशान ना करें ज़रूरी हो तो ही वही पंखा लगे, यह तय किया गया कि कम से कम रोज 25 से 30 किसानों की मूंग की तुलाई सुनिश्चित हो ।
इसी के साथ सांडिया रोड पर आस्तिक वेयर हाउस के साथ सांडिया के वेयर हाउस के सामने मूंग तुलाई को लेकर पल पल में जाम की स्थिति बन जाती इसको लेकर राजस्व विभाग का अमला, थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी के साथ पुलिस बल एवं यातायात पुलिस अमला सहायक उपनिरीक्षक महेश कुमार धुर्वे, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शिल्पी अपनी टीम के साथ मुस्तैदी से लगे हुए है ।