
नागपंचमी पर हुआ ग्राम हथवास में दंगल का आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
ग्राम हथवास मे नागपंचमी के पावन उत्सव पर्व पर मिनी दंगल का आयोजन किया गया कार्यक्रम के आयोजक भानु विश्वकर्मा एवं ललित विश्वकर्मा रहे ।
कार्यक्रम को नीना नवनीत नागपाल, ममता नागवंशी, राजा भैया पटेल, अरविंद राय ने संबोधित करते हुए कहा कि भानु विश्वकर्मा विगत 25 सालो से इस दंगल का आयोजन कर रहे हैं पुरानी पहचान नागदेवता की पूजन बरकरार रखे हैं जो बहुत-बहुत बधाई के पात्र है, खेड़ापति मैया महाबली हनुमान और फिर नागदेवता का पूजन किया गया, भानु विश्वकर्मा ओर ललित विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, दंगल के दौरान जो प्रतिभागी विजयी हुए उन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती ममता ठाकुरदास नागवंशी, पूर्व जिला सतर्कता निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, खापरखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजाभैया पटेल, गुलाब बैंकर, अमन कटकवार, जिला उपाध्यक्ष गोपालदास दुदानी, शिव कुमार पटेल, बद्री प्रसाद सोनी, दिलीप रघुवंशी, प्रदीप प्रदीप रघुवंशी, टाटा रघुवंशी, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अनिल साहू, पार्षद श्रीमती सरस्वती कोरी, श्रीमती रत्ना केवट सहित अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।