
अजाक्स जिला अध्यक्ष पद के लिए रविशंकर बाल्मीकि ने लहराया जीत का विजयी पताका, 3 वोटो से हुई जीत
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – अजाक्स जिला अध्यक्ष पद के लिए रविशंकर बाल्मीकि ने जीत का परचम लहराते हुए रोमांचक मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी गणेश प्रसाद को 3 वोटो हराकर जिलाध्यक्ष का ताज अपने नाम किया ।
जैसे कि ज्ञात हो अजाक्स नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष चुनाव में जिले की आठ तहसीलों में 27 जुलाई 2025 को मतदान किया गया था जिसका परिणाम 28 जुलाई 2025 को घोषित किया गया, रविशंकर बाल्मीकि की जीत पर अजाक्स के कर्मचारीयों और अधिकारीयों ने बधाई दी और जीत की खुशियां मनाईं ।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रविशंकर वाल्मीक हमेशा ही कर्मचारियों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, उन्होंने कहा कि मेरा हर क़दम मेरे कर्मचारी भाइयों के लिए हैं मैं हमेशा उनके सुख दुख और अपने कर्तव्यों के लिए क़दम से क़दम मिलाकर चलने के लिए तत्पर रहूंगा उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त कर बधाई दी ।
आपको बता दें जिले भर में हुई मतदान प्रकिया में जिलाध्यक्ष के चुनाव में 28 तारीख को हुई मतगणना में जिसमें कुल 1823 वोट पड़े थे जिसमें 31 मत पत्र खारिज किए गए थे इसमें रविशंकर वाल्मीक को 900 वोट मिले वही गणेश प्रसाद को 897 वोट प्राप्त हुए थे ।