
धान लगाने के लिए आये मजदूरों को सोहागपुर पुलिस ने दिलवाई मजदूरी, मजदूरों के खिले चेहरे
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
सोहागपुर _ भूराभगत थाना तामिया जिला छिंदवाड़ा के रहने वाले लगभग 10 महिला एवं पुरुष धान लगाने के लिए मजदूरी हेतु अकोला टोला थाना सोहागपुर में मलखान सिंह अहिरवार के यहां आए हुए थे लगभग 84000/- हजार रुपए की इनकी मजदूरी हुई थी पैसा पूरा न मिल पाने के कारण अकोला टोला निवासी मलखान सिंह की शिकायत लेकर तेजलाल, सुमरती बाई, सविता, बबीता अंजली बाई अन्य मजदूर थाना सोहागपुर में मजदूरी का पैसा दिलाने के लिए निवेदन किया मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सभी महिला पुरुष मजदूरों की बात को सुना गया मानवीयता के आधार पर मलखान सिंह निवासी ग्राम अकोला टोला को बुलाया गया मजदूरी के लगभग 84000/- हजार रुपए का हिसाब पूछा गया हिसाब पूरा सही पाए जाने पर शेष बचे 14200/- रुपए नगद मजदूरों को वापस सोहागपुर थाना पुलिस के द्वारा दिलाए गए हैं साथ ही मलखान सिंह को हिदायत दी गई है कि आगे से मजदूरी के पैसे ना रोके अपना बाकी का पैसा पाकर सभी मजदूर महिला पुरुष मुस्कुराते हुए अपने घर के हुए रवाना हुए एवं सोहागपुर पुलिस को धन्यवाद किया ।
सोहागपुर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने बताया कि इस मौसम में थाना क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्र से मजदूर वर्ग मजदूरी करने आते है सभी आमजन और मजदूरी कराने वाले लोगों से सोहागपुर पुलिस की अपील है कि मजदूरी का पूरा पैसा मजदूरों को दिया जावे ।
सोहागपुर थाना प्रभारी निरीक्षक उषा मरावी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मेघा उदेनिया, सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय, प्रधान आरक्षक के.के. ठाकुर के साथ स्टाफ का योगदान मजदूरी के पैसे दिलाने में रहा ।