
ग्राम पंचायत करैया में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ
दमुआ-पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसके सिंह के निर्देशन में जिले में चल रहे जनसंवाद कार्यक्रम अंतर्गत दमुआ थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत एवं स.उ.नि.गणेश प्रसाद मिश्रा द्वारा ग्राम पंचायत करैया में सरपंच-सचिव,ग्रामवासियो,वरिष्ट नागरिको,महिलाओ एवं बच्चों से मुलाकात कर जनसंवाद किया गया। जनसंवाद में थाना प्रभारी द्वारा ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी एवं जल्द ही निराकरण करने के आश्वासन दिए।थाना प्रभारी द्वारा ग्रामवासियो महिलाओ एवं बच्चों को समझाइस दी गई कि बैंक में होने वाले फर्जीवाड़े ,धोखाधड़ी फर्जी फोन कॉल पर विश्वास न करे एवं अपना बैंक एटीएम कार्ड पासवर्ड,ओटीपी किसी को न बताए।गांव में गांव के आसपास
अवैध गतिविधियां जैसे जुआ,सट्टा,अवैध शराब की सूचना मिलने पर तत्काल मेरे से या बीट प्रभारी से संपर्क करें। आपस में भाईचारा रखें छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा न करे। गांव में अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे उसकी जांच कर तत्काल सूचना थाना में या ग्राम कोटवार को सूचना दे। यातायात के नियमों का पालन करें हमेशा हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाएं शराब पीकर कभी भी वाहन ना चलाएं एवं अभिवावकों को समझाइश दी की अपने बच्चे को अच्छी परवरिश दे एवं अगर बच्चे कहीं गलत रास्ते पर जा रहे हैं तो घर में प्यार से समझाइश देकर गलत रास्ते पर जाने से रोके। एवं पाक्सो एक्ट की जानकारी दी गई l