
मंगलवारा थाना पुलिस ने शहर में मुसाफिरों को लेकर चलाया चेकिंग अभियान, वही वेयर हाउसों में मूंग तुलाई के लिए दूसरे प्रदेशों से आए ठेकेदारों ओर हम्माल उनका क्या ?
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ मंगलवारा थाना पिपरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र में डेरा, मुसाफिर खाना, झुग्गी झोपड़ी, दरी कम्बल बेचने वालों सहित दवा बेचने वालो का चेकिंग अभियान चलाया गया ।
मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र में शहर के बाहर के लोग आते है जो रोड पर आर्युवेदिक दुकान खोलकर चलाते है, कई लोग झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने लगते है उनके पास जाकर आज उनके आधार कार्ड लेकर जानकारी लेकर सत्यापन किया, वही मकान मालिकों से किराएदार की जानकारी सत्यापन के लिए मुहिम चलाई जाएगी ।
वही जानकारी के अनुसार दोनों थाने मंगलवारा थाना एवं स्टेशन रोड थाने की पुलिस द्वारा अभी तक दूसरे प्रदेशों से वेयर हाउसों में आए मूंग के ठेकेदारों एवं तुलावटी ( हम्मालो ) से अभी तक ना कोई पूछताछ की नाही वेयर हाउस के प्रबंधकों से उनकी जानकारी ली जो समझ से परे हैं ।