
रामपुर के पास पुलिस ने जब्त की 3 पेटी अवैध शराब, ट्राफिक जाम खुलवाने पहुंचे थे थाना निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, कार्यवाही लगातार जारी
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने एक ऑल्टो कार से तीन पेटी अवैध शराब जब्त की है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपरिया बनखेड़ी रोड रामपुर के पास भारी जाम की स्थिति बनी हुई है थाना टीम के साथ मौका स्थल पहुंच यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा रहा था तभी एक ऑल्टो कार चालक अपनी कार को लेकर भागने का प्रयास करने लगा जब उससे पूछताछ की गई तो घबराहट के कारण सही सही जवाब भी नहीं दे पा रहा था शक होने पर उसकी गाड़ी की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान गाड़ी की डिक्की में तीन पेटी शराब पाई गई जिसका कोई बिल या कागज भी नहीं पाया गया आरोपी ने अपना नाम अजय कुशवाहा निवासी अन्हाई उम्र 20 वर्ष बताया है जो की यह शराब अवैध रूप से बेचने ले जा रहा था आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाकर आगे की विवेचना की जा रही है ।
( खबर का हुआ असर )
मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने लगातार चल रही खबरों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही कर रहे हैं जिसमें शराब दुकान जो शोभापुर बस स्टैंड, मंडी रोड ओर हरियाली के पास स्थित है जो इन दुकानों के पास बने अवैध गुमटियां जिस पर डिस्पोजल, पानी नमकीन की दुकाने अवैध रूप से संचालित बार चल रहे हैं इन पर कार्यवाही देखने को मिली जहां लोग शराब का सेवन करते मिले जिन्हें समझाइश दी गई साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि इस बार समझाइश देकर छोड़ दिया गया है अगर अगली बार इस तरह करते पाए जाते है तो कार्यवाही की जाएगी ।