
एटीम कस्टमर से फ्रॉड करके 25,420/- रुपए का लगाया चूना, थाना प्रभारी की सतर्कता से 3 घंटे में आरोपी गिरफ्त में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – गुरुवार सुबह पिपरिया हथवास निवासी संदीप चौरसिया के साथ सांडिया रोड एटीएम पर चालबाजी करते हुए 25,000/- हजार रुपए एवं 420 रूपये का अकाउंट से चोरी कर चोर चम्पत हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने सजगता दिखाते हुए उक्त आरोपियों को 3 घंटे के अंदर नर्मदापुरम के मालाखेड़ी रोड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है ।
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि फरियादी संदीप चौरसिया पिता स्व. दयाशंकर चौरसिया उम्र 47 साल निवासी सांडिया रोड पिपरिया हाल निवासी गोपेश्वर कालोनी ग्राम हथवास ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी कि आज सुबह करीब 8:40 बजे मे सांडिया रोड पर पाठक की चाल के पास लगे एसबीआई के एटीम से पैसे निकालने गए हुए थे एटीएम मशीन में पैसे निकालते समय कार्ड फंस गया और लॉक हो गया तभी एक सफ़ेद पर्चे मे हेल्प लाइन नंबर इंग्लिश मे लिखा था जिसमे नंबर 7463872480 चिपका हुआ था जिस पर 9179400163 से फोन लगाया एवं पास ही पंजाब बैंक के एटीम में बैठे गार्ड से चाबी लाकर खुलवाने की बात की गई एवं दो लोगों को मदद के लिए भेजने बताया इसके बाद दो लड़के एटीम पहुंचे एवं तीन बार पिन लगाने की बात की गई इसी दौरान पास खड़े लड़के ने पिन देख लिया और माता मंदिर के पास रेलवे ब्रिज के पास एटीम जाने की बात कही गई फरियादी जब माता मंदिर पंहुचा तो देखा वहां कोई नहीं था, थोड़ी देर बाद फरियादी के मोबाइल पर एटीम से पैसे निकलने का मैसेज आया और अकाउंट से शोभापुर ब्रांच से 25 हजार रूपए निकल गए फिर थोड़ी देर बाद करीब 9:30 पर SS mart से 420 रूपए की शॉपिंग का मेसेज आया उक्त शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध क्र. 276/2025 धारा- 318 (4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर तुरंत सीसीटीवी कैमरे की मदद एवं लोकेशन को देखते हुए नर्मदापुरम जाने की बात सामने आई जिन्हें टीम ने नर्मदापुरम के मालाखेड़ी के पास से पकड़ हिरासत में ले लिया है घटना के संबंध में उक्त रकम जब्त की गई आरोपियों से अन्य मामले में जानकारी ली जा रही है आगे की विवेचना जारी है शीघ्र ही अन्य गतिविधियों का भी खुलासा किया जा सकता है ।