
थाना दमुआ पुलिस को मिली सफलता रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली को किया जप्त
थाना दमुआ पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग के निर्देशन में जिले में चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगाने हेतु थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत के निर्देशन में थाना दमुआ में टीम का गठन किया गया टीम द्वारा राम नगरी लोहा पुल के पास नदी में रेत का अवैध उत्खनन करते ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 28 ए ए 5479 का चालक संजू पिता अनक लाल उम्र 27 साल निवासी तोरण बाड़ी थाना नवेगांव (2) बिना नंबर का न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर चालक विजय पिता सिमरन उम्र 27 साल निवासी सिमरकोई को पकड़ कर थाना लाकर सुरक्षित खड़ा किया एवं दोनों ट्रैक्टर पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत के निर्देशन में उ.नि. सुंदरलाल पवार,आ.राहुल,रवि की मुख्य भूमिका रही