
पुलिस ने की वृंदावन ढाबा और सैनिक ढाबा हथवास पर 34 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही, शराब दुकान के बाजू में खुली अवैध बार की दुकानों पर कब होगी कार्यवाही
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ शहर अवैध तरीके से बार के रूप में चल रही होटल एवं ढाबो पर पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।
जैसे कि ज्ञात हो शहर में हर जगह छोटे से लेकर बड़े ढाबो पर हर शाम को शराबियों का जमघट देखने को आपको आसानी से मिल जाएगा वही कही ना कही कार्यवाही की खबर की जानकारी पहले से ही मिलने पर कुछ विशेष ढाबो पर पुलिस को कुछ नहीं मिला, अगर नियमित रूप से जांच हो तो पुलिस प्रशासन के नशे से दूरी अभियान को नशा मुक्त करने से कोई नहीं रोक सकता ।
वही आपको बता दे आज स्थानीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी द्वारा नशे से मुक्ति अभियान में दिन में पहल की ओर शाम को असर हो गया कार्यवाही हुई ।
वही अगर देखे तो इन होटल ढाबों के साथ ही मंगलवारा थाने के अंतर्गत खुली शराब दुकान के पास नमकीन, डिस्पोजल, पानी आसानी से मिल जाएगा जहां पर शराब प्रेमी बैठकर शराब का सेवन करते भी दिखाई देते है जो अवैध बार के रूप के चल रहे हैं इन अवैध दुकान जो कि बार के रूप में संचालित है इन पर भी आबकारी विभाग को कार्यवाही करनी चाहिए जो नहीं हो रही है ।
मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि थाने के अंतर्गत ढाबो पर अवैध रूप से शराब पिलाई जाने की जानकारी मिल रही थी जो अवैध है इसको लेकर कार्यवाही की गई वही जो लोग शराब पी रहे है तो उन्हें पहली बार समझाइश देकर छोड़ दिया गया है आगे मिले तो कार्यवाही होगी साथ ही ढाबा संचालकों पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।