
ई.पी.एस. 95 पेंशनरों दिल्ली के जंतर मंतर पर हुंकार रैली, करेंगे जंगी धरना प्रदर्शन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – ई.पी.एस.95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत के ई.पी.एस.95 पेंशनधारी न्यनतम पेंशन 7500 रुपए, डी.ए., मेडीकल आदि मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर हजारों की संख्या में पहुंचकर हुंकार रैली एवं जंगी धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे !
मध्यप्रदेश ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन इंटक के प्रदेश महासचिव प्रवेश मिश्रा ने बताया कि ई.पी.एस.95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह राजावत एवं मध्यप्रदेश के अध्यक्ष शशिभान सिंह भदौरिया मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचकर ई.पी.एस.पेंशन धारियों से 4 एवं 5 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचकर आन्दोलन में भाग लेने का आव्हान कर रहे हैं, ई.पी.एस.95 पेंशनधारी अपने राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत कर आन्दोलन में उपस्थित होने का विश्वास दिला रहे हैं !
मिश्रा ने बताया कि पूर्व में न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये करने का वादा करने के वावजूद भी लाखों पेंशनरों को 1000 रुपये से भी कम 700 से 800 रुपये महीना पेंशन मिल रही है जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है, करोड़ो लोगों को वोट के खातिर अरबों रुपये की फ्री की रेवड़ियां बाटने वाली भारत सरकार देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 78 लाख ई.पी.एस. पेंशनधारियों को ई.पी.एफ.ओ. में पर्याप्त धन होने के बावजूद भी 7500 रुपये न्यूनतम पेंशन न देकर उनका बुढ़ापा खराब कर रही है, सरकार एवं ई.पी.एफ.ओ. में बैठे नेता एवं अधिकारी बतावें क्या 1000 या उससे भी कम पेंशन दो लोग दो जून की दो रोटी खा सकते हैं क्या ।
फेडरेशन महासचिव प्रवेश मिश्रा ने भी मध्यप्रदेश के सभी ई.पी.एस. 95 पेंशनधारियों से अनुरोध किया है कि चाहे वे किसी भी राजनैतिक विचारधारा के हों किसी भी कर्मचारी संगठन व ट्रेड यूनियन में हों अपने वैधानिक हक के लिये 4 एवं 5 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर अवश्य उपस्थित होकर आन्दोलन को सफल बनावे ।