
दमुआ थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत के निर्देशन में बैंक एटीएम में पाम्पलेट चस्पा करवाया गया
दमुआ-पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल द्वारा बैंक एटीएम सम्बन्धी धोखाधड़ी के बढ रहे अपराधों को रोकने के लिए दिए गये निर्देशों के पालन मे लगातार दमुआ पुलिस द्वारा बैंक एटीएम चेक कर उपभोक्ताओं को समझाईश दी जा रही हैं साथ ही दिए गये निर्देशों को पाम्पलेट के माध्यम से सभी बैंक एटीएम मे चस्पा किया गया जिससे एटीएम उपभोक्ता निर्देशों का पालन कर धोखाधड़ी से बच सकेl
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में दमुआ थाना प्रभारी सुमेर सिंग जगेत के निर्देशन में एस.आई.सुन्दर लाल पवार,ए.एस.आई.गणेश मिश्रा,आ. रवि, लखन,राहुल की मुख्यभूमिका रहीl