
छात्र हित मे समस्याओं का निराकरण करने स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ने दिया आवेदन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन पिपरिया के सचिव वैभव शर्मा ने बताया कि छात्र हित समस्याओं को लेकर हमने एक आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिशा श्रीवास्तव को दिया है जिसमें मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार छात्र-छात्राओं के स्कूल बैग का वजन पिपरिया के कई विद्यालय द्वारा अवहेलना की जा रही है इस संबंध में शासन द्वारा निर्धारित मापदंड का पालन नहीं कर रहे हैं, छात्र हित में राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र बनवाने एवं आधार कार्ड सुधार करवाने हेतु विद्यालय स्तर पर कैंप आयोजित हो, कई विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय की स्थिति उपयुक्त नहीं है, उपयुक्त साफ सफाई एवं पेयजल हेतु स्वच्छ व्यवस्था, कई विद्यालय में अधिक वर्षा के कारण पानी भर गया है जिस हेतु नगर पालिका द्वारा विद्यालयों में कीटनाशक छिड़काव के लिए निर्देशित किया जाए, छात्र हित में शहर में बंद पड़े आधार केंद्रों को चालू कराया जाए जिसमें आरएनए आधार केंद्र, गर्ल्स कॉलेज आधार केंद्र शामिल है ।