शहर की सबसे उत्कृष्ट रोड कही जाने वाली तहसील रोड़ बनी अतिक्रमण का शिकार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ तहसील परिसर पहुँच मार्ग पर इन दिनों खस्ता हाल है जिसे शहर की जनता ने उत्कृष्ट रोड़ का दर्जा दिया हुआ था आज सैकड़ो वाहन बिना यातायात नियनो का पालन किये जहाँ अपनी मनमर्जी चाहे वाहन खड़े कर तहसील एवं न्यायालय पहुँच अपने कार्य मे व्यस्त हो जाते है जिससे आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
लगभग 40 फिट चौड़ी रोड़ जिसमे आवागमन के लिए उम्दा तरीके से वहां निकासी का निर्माण पेड़ पौधे आदि लगे हुए है शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते अपने अस्तित्त्व पर रोता नजर आ रहा है निर्माण के समय गलती से छूटे दो बड़े गड्ढे जिन्हें आज तक किसी भी जिम्मेदार द्वारा भरवाया नही गया दुर्घटना का सबब बन हुए है आये दिन इन गड्डो से वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त होते नजर आते है ।
अब शहर की जनता ने मीडिया के माध्यम से यह मुद्दा उठाया है जिससे शायद इसका पुनः जीर्णोद्वार हो सके व चरमराई यातायात व्यवस्था पुनः सुचारू स्थापित हो सके ।