
राह भटकना डंफर चालक को पड़ा महंगा, तीन पुलिसकर्मी भी हुए लाइन अटैच
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – पिपरिया शहर में पुलिस कर्मचारियों अचानक तबादले के बाद लाइन अटैच होना काफी चर्चा का केंद्र बना हुआ है ।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक पेपर की खबर ने खलबली मचा दी जिसमे एक कार में सवार पुलिस कांस्टेबलों ने आधी रात में एक डंफर चालक से 35 हजार रुपए की मांग की, मामले में मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि गस्त के दौरान इटारसी से आए कास्टेबल अमित राय, रोहित यादव एवं सोहागपुर से मनीष कपाले जिनका अभी हाल ही में पिपरिया ट्रांसफर हुआ था मंडी प्रांगण क्षेत्र में एक कार चालक को रोक कर घूम रहे थे तभी भोपाल से बाबई की और निकला ट्रक ड्राइवर अपना रास्ता भूल पिपरिया आ पहुंचा पिपरिया पहुंचने पर उसे ज्ञात हुआ कि वह गलत शहर में आ गया है इसी दौरान वाहन वापस करते वक्त उक्त क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंभे से टकरा गया जिससे वह कैमरे गिर गए ।
बस यही से कहानी ने नया मोड ले लिया कार से घूम रहे पुलिसकर्मी ड्राइवर के पास पहुंचे एवं घटना को लेकर पैसे की मांग की गई जिसकी तोड़ी 35 हजार में तय की गई उक्त मामले को लेकर स्थानीय पत्रकार ने इस मामले में जानकारी ली और खबर प्रकाशित कर दी मामला संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को संज्ञान में दी तभी तीनों पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है, वहीं इस मामले में पुलिस की विवेचना जारी है ।