
सिंगरी नदी में डूबे तीनो बच्चों की हुई मौत,ASP ने घटना पर जताया दुख
मध्यप्रदेश भोपाल विशेष संवाददाता राजकुमार दुबे नरसिंहपुर मो.9425457928 / 9340957977
लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है।नरसिंहपुर के स्टेशनगंज थाना के विपतपुरा निवासी 10 से 13 वर्ष के 3 बच्चे मंगलवार घर से खेलने की बोल सिंगरी नदी का रिप्टा देखने गए उसी दौरान वह नदी के तेज बहाव में बह गए और डूब गए थे जिसमें दो बच्चों के शव दूसरे दिन मिल गए थे लेकिन एक 12 वर्षीय बच्चा कृष्णा का शव ढूंढ़वाने में SDRF होमगार्ड टीम के साथ कोतवाली और स्टेशनगंज पुलिस को भारी मसक्कत करनी पड़ी और सिंगरी नदी में फैली जलकुंभी में शव फसा मिला जिससे बाहर निकाला गया वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया ने घटना की जानकारी दी और घटना को दुखद बताते हुए लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ ग्रस्त इलाके से दूर रहने की आम जनता से अपील की।
बाईट :- संदीप भूरिया,ASP नरसिंहपुर