
गुरू पूर्णिमा पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ आयोजन शिक्षकों का हुआ सम्मान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – गुरू पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, नगर के शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों ने सम्मलित होकर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया तो नागरिकों ने मंदिरों में व अपने-अपने गुरूजनों के घर पहुंचकर आर्शीवाद लिया ।
नगर के बनखेड़ी रोड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में भी गुरूपूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लोस के साथ मनाया गया ।
इस मौके पर मंचासीन अतिथि के रूप में समिति के कोषाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सदस्य जयप्रकाश पटैल, ओमप्रकाश वर्मा, पूजा अग्रवाल, मोनिका तिवारी सहित प्राचार्य आरती परदेशी मंचासीन रहीं ।
इस दौरान विद्यार्थियों ने गुरूपूर्णिमा पर्व के विषय में अपने-अपने विचार रखे इसके उपरांत स्कूल स्टाफ के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान मंचासीन अतिथियों ने किया ।
कार्यक्रम को ओमप्रकाश वर्मा, पूजा अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए गुरूपूर्णिमा के बारे में बच्चों को अवगत कराया, इस मौके पर स्कूल के भैया बहिन सहित स्टाफ मौजूद रहा ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोनू पटैल ने एवं आभार प्राचार्य आरती परदेशी ने किया ।