
भारी जल भराव के बीच नहीं कम हुई भक्तों की आस्था गुरुपूर्णिमा पर हजारों भक्त पहुंचे मां नर्मदा में डुबकी लगाने
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ आषाढ़ मास की गुरुपूर्णिमा पर हजारों भक्त पहुंचे मां नर्मदा तट सांडिया यहा आस्था और विश्वास का अनूठा संगम देखा गया बारिश के दौरान नर्मदा तट पर जल का भारी वहाव देखा गया इसके बीच भी भक्तों की आस कम नहीं हुई पूजन भजन कीर्तन और सरे भरते हुए भक्त मां नर्मदा के चरणों में पहुंचे एवं स्नान कर गुरु को प्रणाम किया ।
वहीं नर्मदा तट पर पुलिस प्रशासन सांडिया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक किसन उइके अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद नजर आया ।