
पिपरिया शहर में चोरों का आतंक दर्जनों घर निशाने पर आक्रोशित रहवासियों ने की सुरक्षा की मांग, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – शहर मे इन दिनों चोरों के आतंक से रहवासी परेशान है आए दिन हो रही चोरी और चोरी की कोशिश ने स्थानीय रहवासियों की नींद उड़ा रखी है ।
पिछले दिनों हुई चोरी के साथ साथ बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ आधा दर्जन घरों को निशाना बनाया जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया घटना के समय स्थानीय रहवासियों के शोर मचाने के बाबजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद देखे गए कि एक घर को छोड़ दूसरे घर को निशाना बनाने से नहीं चुके ।
पिपरिया के गोपेश्वर धाम कालोनी में एक साथ इतनी बड़ी घटना ने सनसनी फैला दी है एवं स्थानीय पुलिस को एक बड़ी चुनौती दे दी है ।
शनिवार को काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नाम मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा जिसमें सुरक्षा की मांग की गई है ।
अब देखना होगा कि इतनी बड़ी चुनौती को पिपरिया पुलिस इन आतंकी चोरों पर कितने हद तक शिकंजा कसती है ।