
वैश्य महासम्मेलन नर्मदापुरम की कामकाजी बैठक पिपरिया में हुई संपन्न
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश नर्मदापुरम की कामकाजी बैठक का आयोजन मंगलवारा धर्मशाला ग्रेनमर्चेंट एसोसिएशन कांफ्रेंस हाल में सम्पन्न हुई, महासम्मेलन की कामकाजी बैठक के अवसर पर 10 तहसील व कस्बो के पदाधिकारी शामिल हुए ।
बैठक कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि जबलपुर संभाग के अध्यक्ष संजय साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भगवानदास अग्रवाल, पूर्व प्रदेश महामंत्री दीपक अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष अजीत सेठी, अभा माहेश्वरी महिला संगठन की सहसचिव अनिता जावंधिया, प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन की सचिव व वैश्य महासम्मेलन की जिला प्रभारी राजश्री राठी, संभागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार, जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी, युवा संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीधर अग्रवाल, बालकिशन टावरी अतिथियों के रूप में उपस्थित थे ।
इस दौरान सर्वप्रथम माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती ओर माँ दुर्गा की पूजन अर्चन कर दीप प्रज्जवलन किया गया, स्वागत नृत्य अनुश्री विनोद सोनी द्वारा व स्वागत गीत ऋतु जैन ने प्रस्तुत किया ।
बैठक के दौरान अतिथियों द्वारा पूरे भारत वर्ष में 373 घटक है बताते हुए कहा कि मप्र में वैश्य महासम्मेलन के 54 घटक है,15 दिवस में प्रत्येक तहसील में पहुंचकर बैठक लेेने की चर्चा हुई, वर्तमान में प्रदेश में 60 हजार सदस्य है जिन्हे सदस्यता अभियान जुलाई माह में चलाने को लेकर विचार विमर्श हुआ, नर्मदापुरम जिले मे वर्तमान में 1100 सदस्य है जो 2 हजार सदस्य करने का लक्ष्य रखा गया है ।
इस दौरान अतिथियों ने कहा कि जातिगत जनगणना वैश्य समाज के लिये वरदान है सभी वैश्य सामाजिक बंधुओ से अनुरोध किया गया कि जाति के कालम में वैश्य अवश्य लिखे, प्रदेश में सदस्यों की संख्या को देखते हुए 7 जोनो में बांटा गया है, आजीवन सदस्यों का प्रत्येक जिले में सम्मेलन कामकाजी बैठक हो चुकी है ।
बैठक के दौरान बनखेडी, पिपरिया, सोहागपुर, सेमरी, माखननगर, शोभापुर, नर्मदापुरम, इटारसी, सिवनी मालवा सहित बनापुरा से लगभग 125 तहसील अध्यक्ष प्रभारी, मुख्य इकाई, महिला इकाई, युवा इकाई व जिला इकाई के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे, इस दौरान वैश्य महासम्मेलन तीनो इकाई मुख्य इकाई द्वारा वैश्य दिवस रैली, आजीवन सदस्यों का समाजसेवी, मेद्यावी छात्र छात्राओं का सम्मान, पारिवारिक पिकनिक, वैश्य महापुरूषो की जयंती व शोभायात्रा का स्वागत महिला इकाई द्वारा बसंत पंचमी, हरियाली तीज, नवरात्रि में गरबा, नि:शुल्क कोचिंग कक्षा चलाने, मेहंदी, रांगोली, पेंटिंग, खेल प्रतियोगिता युवा इकाई द्वारा रक्तदान सेवा दिवस, वैश्य चेतना रैली, व्यक्तित्व विकास सेमीनार, खेल प्रतियोगितायें आदि कार्यक्रम कराने वाले प्रभारियों का सम्मान किया गया ।
इस दौरान पिपरिया तहसील इकाई के अध्यक्ष धर्मेन्द्र बल्दुआ, प्रभारी राकेश सिंघल, महिला अध्यक्ष अनिता सोनी, युवा अध्यक्ष राहुल गगरानी का स्वागत किया गया, कार्यक्रम के दौरान तीनो इकाईयों में विशेष उत्साह देखा गया ।
गौरव अग्रवाल तहसील सोहागपुर के अध्यक्ष बने, प्रदेश उपाध्यक्ष भगवानदास अग्रवाल ने बताया कि गौरव अग्रवाल मोंटू को तहसील सोहागपुर का अध्यक्ष बनाया मनोनित किया गया है आपके द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य किया जा रहा है ।