
पिपरिया सांडिया रोड पर भीषण हादसा चार की मौत एक गंभीर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ पिपरिया बरेली मार्ग पर ग्राम सांडिया के पास एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई दुर्घटना में तीन महिला सहित एक नवजात की दर्दनाक मौत हो गई ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया के निदान हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी जिसे अपने घर ग्राम सर्रा किशोर छोड़ने प्राइवेट एंबुलेंस जा रही थी तभी रास्ते में अचानक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई घटना में आशा 48 वर्ष, अंजलि 23 वर्ष, रानू 32 वर्ष एवं नवजात की मौत हो गई इसी घटना में निदान अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी पुष्पराज पटेल भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, वही जानकारी के अनुसार घायल पुष्पराज पटेल निदान हॉस्पिटल में काम करता था एवं एंबुलेंस का ड्राइवर ओर कोई था, घटना में कई सवाल खड़े हो रहे है आखिर ड्राइवर जब नहीं था तो किसी अन्य को चलाने के लिए एंबुलेंस किसने दी ।
जानकारी अनुसार घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस ने मौका स्थल पहुंच घायल एवं मृतक को स्थानीय लोगों की मदद ओर 108 एम्बुलेंस की सहायता से पिपरिया अस्पताल पहुंचाया गया, वही घटना की जानकारी लगते है नायब तहसीलदार तीरथ लाल इरपाची भी पटवारियों के साथ शासकीय अस्पताल पहुंचे ।
घटना के बाद से ही ग्राम सर्रा किशोर में मातम फैल गया ।