
सोहागपुर पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्त में
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशुतोष मिश्र तथा एसडीओपी सोहागपुर संजू चौहान के निर्देशन में सोहागपुर थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
सोहागपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10.12.24 सोहागपुर थाने के ग्राम समनापुर में एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर मर्ग क्र. 102/24 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबध्द कर जांच मे लिया गया, आरोपी की शीघ्र पतारसी हेतु डाग स्क्वाड एवं एफएसएल अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये, अज्ञात मृतक की पहचान हेतु फोटो दिखाकर आसपास ग्राम में पतारसी की गई जिसमें मृतक की पहचान दीपक पिता रामस्वरूप सायलवार जाति कतिया उम्र 38 साल निवासी ग्राम गोटीखेडा के रूप में प्राप्त हुई, जांच के दौरान मृतक दीपक सायलवार के छोटे भाई अमित सायलवार ने कथन में बताया कि मेरा भाई दीपक सायलवार दिनांक 08/12/24 को शाम करीब 7 बजे गाँव के ही अमित इरपाचे के साथ सोहागपुर बाजार जाने का बोलकर गया था जो दिनांक 10/12/24 के शाम तक घर नही आया था, सूचना पर तत्काल सोहागपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह के द्वारा गठित की गई टीम को लीड कर टीम के साथ संदेही की तलाश की गई संदेही अमित इरपाचे को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, आरोपी अमित इरपाचे द्वारा पूर्व में हुई रंजिश का बदला लेने के लिए मृतक दीपक सायलवार के साथ लात घूंसो व डंडे से मारपीट करना बताया, आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
सराहनीय योगदान में सोहागपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह, उपनिरीक्षक आकाशदीप, प्रवीण यादव, रामेश्वर वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक वरुण सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिंह, नरेन्द्र पटेल, आरक्षक सुनील उमरिया, रोहित ठाकुर, गुरु, अनिल पाल, रोहित गौर, बलराम सोदे, अतुल शर्मा, राहुल, सायबर सेल से आरक्षक अभिषेक की भूमिका रही ।