
समनापुर के पास हुआ बाइक ट्रैक्टर हादसा पांच गंभीर जिला अस्पताल हुए रिफर
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ ग्राम समनापुर में एक ट्रैक्टर एवं बाइक में जोरदार टक्कर हो गई घटना में बाइक पर सवार पांच लोगों को गंभीर चोट आई है जिन्हें पिपरिया शासकीय अस्पताल में आपातकालीन वाहन से पहुंचाया गया है प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।
अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर निशांत मिश्रा के अनुसार बताया गया है कि अस्पताल में एक्सीडेंट का एक केस आया है घटना में गोविंदी पिता मुरलीधर 15 वर्ष के पांव में चोट है चंद्रभान पिता खुमानसिंह 25 वर्ष, भगवती पिता मुरलीधर 18 वर्ष जबड़े में चोट, रामकृष्ण पिता सुखराम पैर में चोट व एक 4 चार साल की बच्ची के पीछे सिर में चोट आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया जाकर जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।